नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (हि.स.)।
इंदौर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए महिला विश्व कप 2025 के लीग मैच में टीम इंडिया को चार रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में उपकप्तान स्मृति मंधाना ने 88 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत की जीत की नींव रखी थी, लेकिन 42वें ओवर में उनका एक गलत शॉट मैच का टर्निंग पॉइंट बन गया। मंधाना ने लॉन्ग ऑफ पर कैच देकर पवेलियन लौटते ही अपने उस शॉट पर अफसोस जताया।
मंधाना ने मैच के बाद कहा, “मैं उस शॉट को कवर के ऊपर से खेलने का इरादा रख रही थी, लेकिन शॉट मिसटाइम हो गया। मुझे थोड़ा और धैर्य रखना चाहिए था। पूरी पारी में मैं खुद को यही कहती रही कि हवा में शॉट नहीं खेलना है, लेकिन शायद उस वक्त भावनाएं हावी हो गईं — जो क्रिकेट में कभी मदद नहीं करतीं।”
उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी गलती के बाद टीम की पारी लड़खड़ा गई।
उन्होंने कहा, “खासकर विकेट गिरने की शुरुआत मुझसे हुई, इसलिए मैं इसकी जिम्मेदारी खुद लेती हूं। हमें सिर्फ छह रन प्रति ओवर की जरूरत थी। शायद हमें मैच को थोड़ा और गहराई में लेकर जाना चाहिए था।,”
जब मंधाना आउट हुईं, तब भारत को 52 गेंदों में 55 रन चाहिए थे और हाथ में छह विकेट थे। रिचा घोष और दीप्ति शर्मा क्रीज पर थीं। लेकिन इसके बाद टीम दबाव में बिखर गई। मंधाना ने कहा, “मुझे लगा था कि हम जीत जाएंगे, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी तय नहीं होता। हम सभी की शॉट चयन बेहतर हो सकता था।”
रिचा घोष पर फिनिशिंग का पूरा भार डालने से इनकार करते हुए मंधाना ने कहा, “हमें सिर्फ 6.5 रन प्रति ओवर चाहिए थे। ऐसा नहीं था कि 9 रन प्रति ओवर का दबाव था। अमनजोत और स्नेह राणा ने पहले भी आखिरी ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया है। इसलिए हम सभी को जिम्मेदारी लेनी होगी कि हम आखिरी ओवरों में और बेहतर खेल सकते थे।”
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने एक अहम बदलाव किया था — जेमिमा रोड्रिग्स को बाहर कर रेणुका सिंह ठाकुर को टीम में शामिल किया। मंधाना ने बताया कि यह फैसला गेंदबाजी विकल्प बढ़ाने के लिए लिया गया था।
उन्होंने कहा, “पांच गेंदबाजों के साथ उतरना हमारे लिए थोड़ा जोखिम भरा था, खासकर तब जब किसी का दिन खराब हो जाए। इसलिए हमें एक अतिरिक्त गेंदबाज की जरूरत महसूस हुई।”
भारत अब अपना अगला मुकाबला 23 अक्टूबर (गुरुवार) को नवी मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें इस मैच पर टिकी हैं।
मंधाना ने कहा, “क्रिकेट में आसान दिन नहीं आते। हमें इन मुश्किल पलों को स्वीकार कर आगे बढ़ना होगा। हम जानते हैं कहां गलती हुई और न्यूजीलैंड के खिलाफ हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे