बीएसएफ जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर मनाई दीपावली

20 Oct 2025 12:04:00
बीएसएफ के जवान भारत पाक सीमा पर दीपावली मनाते हुए


बीएसएफ के जवान भारत पाक सीमा पर झूमते हुए


चंडीगढ़, 20 अक्टूबर (हि.स.)। देश की सीमाओं की रक्षा करने के साथ-साथ अपने घरों से हजारों किलोमीटर दूर रहकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अपने कार्य क्षेत्र पर ही दीपावली का पर्व मनाया। सीमावर्ती जिला गुरदासपुर सेक्टर की सीमा पर बीएसएफ कर्मियों के साथ दिवाली मनाई। इस समारोह में बीएसएफ के आईजी अतुल फुलजले बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

इस अवसर पर डीआईजी एवं कमांडेंट ऑफ बटालियन जसविंदर कुमार विरदी विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह में दीप प्रज्वलन, मिठाइयां बांटना, आतिशबाजी और एक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके बाद सीमा पर तैनात जवानों के साथ रात्रि भोज का आयोजन किया गया। महानिरीक्षक ने त्योहारों के दौरान अपने परिवारों से दूर रहकर राष्ट्र की रक्षा में उनके समर्पण की सराहना की। उनके इस दौरे ने बीएसएफ पंजाब के अधिकारियों और जवानों में उच्च मनोबल और उत्सवी भावना का संचार किया, जो अंतरर्राष्ट्रीय सीमा पर कर्तव्य, परंपरा और सौहार्द के प्रति बल की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Powered By Sangraha 9.0