जेरूसलम/ओटावा, 21 अक्टूबर (हि.स.)। इजराइल ने कनाडा के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से आग्रह किया है कि वे अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट का सम्मान करने के अपने वादे पर पुनर्विचार करें। यह वारंट इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ युद्ध अपराधों के आरोपों को लेकर जारी किया गया था।
ब्लूमबर्ग को दिए एक साक्षात्कार में कार्नी से जब पूछा गया कि क्या वे अपने पूर्ववर्ती जस्टिन ट्रूडो की प्रतिबद्धता निभाते हुए नेतन्याहू को गिरफ्तार करेंगे, अगर वे कनाडा आएं, तो उन्होंने कहा था—“हां।”
इस बयान पर इजराइली सरकार ने नाराजगी जताई है। सरकारी प्रवक्ता शॉश बेड्रोसियन ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री कार्नी इस रुख पर पुनर्विचार करेंगे और नेतन्याहू का स्वागत करेंगे, जो मध्य पूर्व के एकमात्र यहूदी और लोकतांत्रिक देश के नेता हैं।”
गौरतलब है कि हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने पिछले वर्ष नेतन्याहू के खिलाफ गाजा संघर्ष में कथित युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों के आरोपों पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
इजराइल ने हमेशा आईसीसी के अधिकार क्षेत्र को अस्वीकार किया है और गाजा में युद्ध अपराधों के आरोपों को “राजनीतिक और निराधार” बताया है।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय