पाकिस्तानी प्रधानमंत्री तीन दिवसीय यात्रा पर सऊदी जाएंगे

21 Oct 2025 14:50:01
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़


इस्लामाबाद, 21 अक्टूबर (हि.स.)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ सऊदी अरब की तीन दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब जाने वाले हैं। उनकी यह यात्रा 26 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। उनकी इस यात्रा में उनके साथ कैबिनेट सहयाेगी और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी शामिल हाेंगे। सऊदी अरब के साथ पाकिस्तान के रिश्तों को मजबूत करने की कड़ी में इस यात्रा को पाकिस्तान में काफी अहम माना जा रहा है।

पाकिस्तान सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान प्रधानमंत्री रियाद में मशहूर 'फ़्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव' (एफआईआई) को संबोधित करेंगे। यह एक ऐसा वैश्विक मंच है जिसमें दुनिया भर के उद्याेग जगत से जुड़े प्रमुख व्यक्तित्व , निवेशक और नीति निर्धारक शामिल होते हैं।

शरीफ़ सऊदी अरब के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक में भी शामिल हाेंगें, जिसमें आपसी संबंधों, क्षेत्रीय सुरक्षा और आर्थिक साझेदारी बढ़ाने के मसलाें पर चर्चा हाेने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि हाल में पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव और संघर्ष में सऊदी अरब ने मधयस्थ की भूमिका निभाई थी। सऊदी अरब की दखल से ही दोनों देश संघर्ष विराम के लिए राजी हुए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0