जापान की प्रधानमंत्री निर्वाचित होने पर साने ताकइची को प्रधानमंत्री ने दी बधाई

21 Oct 2025 13:31:00
प्रधानमंत्री  निर्वाचित ताकाइची


नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साने ताकाइची को जापान की प्रधानमंत्री चुने जाने पर हार्दिक बधाई दी है। बधाई संदेश में उन्होंने भारत और जापान के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “साने ताकाइची, जापान की प्रधानमंत्री के रूप में आपके चुनाव पर हार्दिक बधाई। मैं भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं। हमारे गहरे होते संबंध पूरे हिंद-प्रशांत और इससे भी आगे शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण हैं।”

उल्लेखनीय है कि ताकाइची को आज 21 अक्टूबर को संसद के निचले सदन में 237 मतों से जापान का 104वाँ प्रधानमंत्री चुना गया। इससे पहले 4 अक्टूबर को शिंजिरो कोइज़ुमी पर हुए उपचुनाव में जीत के बाद उन्हें एलडीपी नेता चुना गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Powered By Sangraha 9.0