नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बोलीविया के नवनिर्वाचित मध्यमार्गी रोड्रिगो पाज़ परेरा को बधाई दी। अपने शुभकामना संदेश में प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंधों का उल्लेख किया है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा, “रोड्रिगो पाज़ परेरा, बोलीविया के राष्ट्रपति चुने जाने पर हार्दिक बधाई। भारत और बोलीविया के बीच घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध लंबे समय से हमारे पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग की आधारशिला रहे हैं। मैं आने वाले वर्षों में साझा प्रगति और समृद्धि के लिए हमारी साझेदारी को और गहरा करने की आशा करता हूँ।
उल्लेखनीय है कि भारत-बोलीविया के बीच 1949 में राजनयिक संबंध स्थापित हुए थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा