नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)।
जाने-माने टेनिस खिलाड़ी जानिक सिनर ने इस साल के डेविस कप फाइनल्स में हिस्सा न लेने का फैसला किया है। मौजूदा चैंपियन इटली ने सोमवार को अपनी टीम की घोषणा करते हुए उनकी गैरमौजूदगी की पुष्टि की। वहीं, विश्व नंबर 1 कार्लोस अल्कराज स्पेन की ओर से टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
सिनर, जो वर्तमान में विश्व में दूसरे स्थान पर हैं, ने पिछले साल स्पेन में इटली को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, इस बार वे 18 से 23 नवंबर के बीच बोलोनिया (इटली) में होने वाले फाइनल-8 में नहीं खेलेंगे।
इटली के कप्तान फिलिपो वोलांद्री ने कहा,“जैनिक सिनर ने 2025 के लिए अपनी उपलब्धता नहीं दी है। डेविस कप हमेशा उनका घर रहेगा और मुझे पूरा विश्वास है कि वे जल्द ही टीम का हिस्सा होंगे। इस बीच, हमारे पास एक मजबूत टीम है जो पूरी ताकत से खेलेगी।”
इटली की टीम में माटेओ बेरेटिनी, सिमोने बोलेली, फ्लावियो कोबोली, लोरेंजो मुसेत्ती और आंद्रेया वावासोरी शामिल हैं।
सिनर इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और विम्बलडन का खिताब जीत चुके हैं और चारों ग्रैंड स्लैम के फाइनल तक पहुंचे थे। वे डेविस कप से एक हफ्ता पहले ट्यूरिन में एटीपी फाइनल्स में खिताब बचाने उतरेंगे। इस टूर्नामेंट में अल्कराज भी हिस्सा लेंगे।
स्पेन की टीम में कार्लोस अल्कराज के अलावा हायूमे मुनार, पेद्रो मार्टिनेज और मार्सेल ग्रानोयर्स शामिल हैं। अल्कराज का लक्ष्य स्पेन को 2019 के बाद उसका पहला डेविस कप खिताब दिलाना होगा।
इस बीच, विश्व नंबर 3 अलेक्जेंडर ज़्वेरेव भी पहली बार डेविस कप फाइनल्स में हिस्सा लेंगे। उन्हें जर्मनी की टीम में चुना गया है।
डेविस कप फाइनल-8 ड्रा (सीड नंबर के साथ)
क्वार्टर-फाइनल 1: 1-इटली बनाम ऑस्ट्रिया
क्वार्टर-फाइनल 2: 3-फ्रांस बनाम बेल्जियम
क्वार्टर-फाइनल 3: स्पेन बनाम 4-चेक गणराज्य
क्वार्टर-फाइनल 4: अर्जेंटीना बनाम 2-जर्मनी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे