टाटा मोटर्स ने त्योहारी अवधि में एक लाख से अधिक यात्री वाहनों की आपूर्ति की

युगवार्ता    21-Oct-2025
Total Views |
टाटा मोटर्स के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 21 अक्‍टूबर (हि.स)। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड ने त्‍योहारी सीजन नवरात्रि से दिवाली तक 30 दिन में एक लाख से ज्‍यादा वाहनों की आपूर्ति की, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 33 फीसदी अधिक है।

कंपनी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा क‍ि उसने नवरात्रि से दिवाली तक की 30 दिनों की अवधि में एक लाख से अधिक वाहनों की डिलीवरी की है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 33 फीसदी अधिक है।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शैलेश चंद्रा ने कहा, डिलीवरी में एसयूवी का नेतृत्व किया गया, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों ने भी मजबूत कर्षण दिखाया। उन्होंने कहा, नवरात्रि से दिवाली तक तीस दिनों की अवधि में, हमने 01 लाख से अधिक वाहनों की डिलीवरी के साथ एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 33 फीसदी की मजबूत वृद्धि को दर्शाता है।

चंद्रा ने कहा, हमारी एसयूवी इस गति का नेतृत्व कर रही है, जिसमें नेक्सॉन ने 38,000 से अधिक खुदरा बिक्री दर्ज की है, जो कि 73 फीसदी की वृद्धि है, जबकि पंच ने 32,000 इकाइयों की बिक्री की है, जो साल-दर-साल 29 फीसदी की वृद्धि है। उन्होंने बताया कि कंपनी के ईवी पोर्टफोलियो में भी मजबूत वृद्धि देखी गई, इस अवधि के दौरान 10,000 से अधिक ईवी की खुदरा बिक्री हुई, जिससे 37 फीसदी की वृद्धि हुई। उन्होंने आगे कहा कि त्योहारों का परफॉर्मेंस बाकी फाइनेंशियल ईयर के लिए माहौल बनाता है। कंपनी इस साल नए लॉन्च की तैयारी कर रही है, और कस्टमर का लगातार जोश इसे सपोर्ट कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags