इजराइल में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस बोले - ‘अभी बहुत काम बाकी है’

युगवार्ता    21-Oct-2025
Total Views |
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस


- वेंस ने हमास को बताया आतंकवादी संगठन

तेल अवीव, 21 अक्टूबर (हि.स.)। इजराइल की यात्रा पर पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने मंगलवार को कहा कि गाजा संघर्ष के बीच शांति प्रयासों में अभी “काफी काम बाकी है” और इसे सफल होने में “लंबा समय लगेगा”। वेंस ने इजराइल की सेना का समर्थन करते हुए कहा कि इजराइल खुद की रक्षा कर रहा है। वहीं उन्होंने हमास को “एक आतंकवादी संगठन” बताया।

वेंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “स्थिति कठिन और अप्रत्याशित है, लेकिन हम शांति की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। अभी अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल की व्यवस्था पूरी नहीं हुई है, इसलिए यह प्रक्रिया समय लेगी।” उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिका इजराइल पर किसी भी विदेशी सेना की तैनाती का दबाव नहीं बनाएगा।

उन्होंने पश्चिमी मीडिया की आलोचना करते हुए कहा कि कुछ मीडिया संस्थानों में एक अजीब प्रवृत्ति दिख रही है, जैसे वे असफलता की कामना कर रहे हों, जो संभवतः गाजा में युद्धविराम के दौरान इजराइली हमलों की कवरेज को लेकर था।

वेंस ने कहा कि कई खाड़ी देश इजराइल के साथ “सामान्य संबंध” स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने आगे जोड़ा कि ”अगर हमने यह सही तरीके से किया, तो यह पूरा क्षेत्र शांति की दिशा में आगे बढ़ सकता है।

अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने कहा कि गाजा संघर्ष में सीजफायर वार्ता से मिली सीख को अन्य युद्धग्रस्त क्षेत्रों में भी लागू किया जा सकता है। विटकॉफ ने बताया कि उन्होंने मुक्त बंधकों से मुलाकात की और कहा- “वहां पीड़ित नहीं, बल्कि मजबूत लोग थे।”

ट्रंप के दामाद और पूर्व वरिष्ठ सलाहकार जारेड कुशनर ने संयुक्त राष्ट्र और इजराइल के बीच मानवीय सहायता पर “मजबूत संवाद” की सराहना की। उन्होंने कहा कि कई लोग स्थिति को लेकर अतिशयोक्ति कर रहे हैं, लेकिन वास्तव में गाजा में बेहतर परिणाम की संभावना बनी हुई है।

वेंस ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान को “समृद्ध और शांतिपूर्ण देश” के रूप में देखना चाहते हैं, लेकिन उसे परमाणु हथियार नहीं मिलना चाहिए।

सम्मेलन के समापन पर वेंस ने कहा, “यीशु मसीह को ‘प्रिंस ऑफ पीस’ कहा जाता था — हमारी प्रार्थनाओं, ईश्वर की कृपा और एक उत्कृष्ट टीम के साथ, हमें विश्वास है कि हम इसे सफल करेंगे।”

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags