उपराष्ट्रपति ने राज्यसभा सचिवालय के विभिन्न अनुभागों का दौरा किया

21 Oct 2025 16:50:02
उपराष्ट्रपति ने राज्यसभा सचिवालय के दौरे के दौरान कर्मचारियों से बातचीत की।


नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन ने आज संसद भवन स्थित राज्यसभा सचिवालय के विभिन्न अनुभागों का दौरा किया। इस दौरे में पटल कार्यालय, विधायी अनुभाग, प्रश्न शाखा, सदस्यों के वेतन एवं भत्ते शाखा, सदस्य सुविधा अनुभाग, विधेयक कार्यालय, सूचना कार्यालय, लॉबी कार्यालय और संवाददाता शाखा जैसे प्रमुख अनुभाग शामिल थे।

इस दौरे के दौरान सभापति ने सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत की और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने राज्यसभा के सुचारू और प्रभावी संचालन को सुनिश्चित करने में उनकी भूमिका की सराहना की। राधाकृष्णन ने अधिकारियों और कर्मचारियों को समर्पण और व्यावसायिकता के साथ योगदान जारी रखने, संसदीय कार्यप्रणाली को सुदृढ़ बनाने और राष्ट्रसेवा के लिए प्रतिबद्ध रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Powered By Sangraha 9.0