जुबली हिल्स उपचुनाव : दिवंगत विधायक के बेटे ने लगाया सनसनीखेज आरोप -सुनीता मगंती गोपीनाथ की पत्नी नहीं

22 Oct 2025 18:18:01
B form to BRS candidate


बीआरएस उम्मीदवार सुनीता का नामांकन रद्द कराने के लिए चुनाव आयोग में दी शिकायत

हैदराबाद, 22 अक्टूबर (हि.स.)।

सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भारत राष्ट्र समिति(बीआरएस) राज्य की जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव जीतने के तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। अब बीआरएस पार्टी की उम्मीदवार मगंती सुनीता को लेकर दिवंगत नेता मगंती गोपीनाथ की पहली पत्नी के बेटे प्रद्युम्न ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सुनीता और मगंती गोपीनाथ असल में पति-पत्नी नहीं हैं। प्रद्युम्न ने इस संबंध में चुनाव आयोग में एक याचिका भी दायर की है।

हैदराबाद में बुधवार को मीडिया से बात करते हुए गोपीनाथ के बेटे प्रद्युम्न ने कहा कि सुनीता मगंती गोपीनाथ की पत्नी नहीं हैं। प्रद्युम्न ने कहा कि गोपीनाथ ने अपनी माँ मालिनी को तलाक नहीं दिया।

प्रद्युम्न ने कहा कि उनकी शादी नहीं हुई थी और वे लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।

उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सुनीता की ओर से चुनाव आयोग को दिया गया हलफनामा रद्द किया जाए। प्रद्युम्न ने इस संबंध में चुनाव आयोग में एक याचिका भी दायर की है।

प्रद्युम्न ने आरोप लगाया गया कि गोपीनाथ की पत्नी सुनीता नहीं, बल्कि मालिनी हैं। प्रद्युम्न ने कहा कि गोपीनाथ ने मालिनी को तलाक नहीं दिया।

प्रद्युम्न ने आरोप लगाया कि गोपीनाथ ने पिछले चुनाव के दौरान तलाक के बिना भी अपने हलफनामे में अपनी पत्नी की जगह सुनीता का नाम लिखा था। प्रद्युम्न ने चुनाव आयोग से इस मुद्दे पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया।

इस बीच, इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि यह तय करना उनकी ज़िम्मेदारी नहीं है कि सुनीता, मगंती गोपीनाथ की दूसरी पत्नी हैं या नहीं। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि इस मामले का निपटारा अदालत में होगा। चुनाव आयोग सुनीता का नामांकन पहले ही स्वीकार कर चुका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव

Powered By Sangraha 9.0