इंडिगो विमान की वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

22 Oct 2025 19:12:01
फोटो प्रतीक


—फ्यूल लीकेज की शिकायत पर पायलट ने अनुमति मांग रनवे पर विमान को उतारा

वाराणसी, 22 अक्टूबर ( हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बाबतपुर में स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार शाम कोलकाता से श्रीनगर जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के विमान को फ्यूल लिकेज की शिकायत पर आपात लैंडिग करानी पड़ी।

विमान के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) वाराणसी से संपर्क कर लैंडिंग की अनुमति मांगी। अनुमति मिलने पर विमान को रनवे पर सकुशल उतारा गया। इस संबंध में डीसीपी गोमती जोन कार्यालय की ओर से बताया गया कि इंडिगो एयरलाइंस की विमान संख्या 6ई-6961 जो कोलकाता से श्रीनगर जा रही थी। विमान में फ्यूल लिकेज की शिकायत पर वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में कुल 166 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे। सभी को सुरक्षित उतार कर एयरपोर्ट के एराइवल हॉल में बैठाया गया है। तकनीकी टीम विमान की जांच और मरम्मत में जुटी है। एयरपोर्ट अथारिटी एवं संबंधित जांच एजेंसी आवश्यक जांच में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Powered By Sangraha 9.0