महिला विश्व कप: भारत और न्यूज़ीलैंड ‘करो या मरो’ मुकाबले में आमने-सामने, बारिश बन सकती है बड़ा फैक्टर

22 Oct 2025 15:06:01
भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर


नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (हि.स.)। नवी मुंबई में गुरुवार को होने वाले अहम मुकाबले में भारत और न्यूज़ीलैंड की टीमें सेमीफाइनल की उम्मीदों के लिए मैदान में उतरेंगी। टूर्नामेंट में लगातार तीन हार झेल चुकी भारतीय टीम पर काफी दबाव है। पांच मैचों के बाद भी टीम संयोजन तय न कर पाने के कारण भारत की आलोचना बढ़ गई है। हालांकि, टीम अब नवी मुंबई लौट रही है, जहां के मैदान में कई खिलाड़ी टी20 अंतरराष्ट्रीय और महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में खेल चुके हैं और जहां उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बस एक जीत चाहिए।

दूसरी ओर न्यूज़ीलैंड की स्थिति भी आसान नहीं है। बारिश के कारण उनके पिछले दो मुकाबले रद्द हो गए, और अब उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत और इंग्लैंड, दोनों के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। यह मुश्किल जरूर है लेकिन नामुमकिन नहीं, खासकर जब वे अपने टी20 विश्व कप खिताब की पहली वर्षगांठ मना रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि उस विश्व कप में उन्होंने उद्घाटन मैच में भारत को हराया था। कुल 57 वनडे में से न्यूज़ीलैंड ने 34 मुकाबले जीते हैं और 2022 के बाद से भारत के खिलाफ पिछले 9 में से 6 में बाज़ी मारी है।

टीम इंडिया की चिंता – अस्थिर संयोजन और नाकाम बल्लेबाज़ी

भारत ने हर मैच में अलग-अलग योगदान देखा है, लेकिन कोई स्थायी संयोजन नहीं बन पाया। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में टीम ने पांच गेंदबाज़ों के बजाय एक अतिरिक्त गेंदबाज़ को शामिल करने के लिए जेमिमा रोड्रिग्ज़ को बाहर किया था। गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड को 288 रन पर रोकने में अच्छा काम किया, लेकिन बल्लेबाज़ी दबाव में एक बार फिर लड़खड़ा गई। यह समस्या अब टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता बन चुकी है।

बारिश फिर बिगाड़ सकती है खेल

कोलंबो में लगातार दो मैच धुल जाने पर न्यूज़ीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने इसे “निराशाजनक” कहा था। नवी मुंबई में भी मौसम की भविष्यवाणी अच्छी नहीं है। मैच से दो दिन पहले ही तेज बारिश के कारण भारतीय टीम का ट्रेनिंग सेशन रद्द करना पड़ा। अगर मैच धुल जाता है तो भारत के लिए फायदा होगा, क्योंकि न्यूज़ीलैंड को इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम से भी भिड़ना है।

क्रांति गौड़ पर नज़रें

भारत की युवा तेज़ गेंदबाज़ क्रांति गौड़ ने शानदार शुरुआत के बाद डेथ ओवरों में रन लुटाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने शुरुआती ओवरों में 1/19 का आंकड़ा दिखाया था, लेकिन अंतिम ओवरों में 40 रन दे बैठीं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन कमजोर रहा। बैटिंग-फ्रेंडली पिच पर उन्हें जल्दी लय पकड़नी होगी।

न्यूज़ीलैंड की ओपनिंग जोड़ी पर दबाव

सुज़ी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर का बल्ला इस टूर्नामेंट में खामोश रहा है। दोनों की साझेदारी का औसत 10.66 है, जो टूर्नामेंट में दूसरा सबसे कम है। डी वाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के अनुकूल मानी जाती है, और न्यूज़ीलैंड को एक ठोस शुरुआत की दरकार होगी।

संभावित प्लेइंग XI

भारत: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, रेनुका सिंह/जेमिमा रोड्रिग्ज़, क्रांति गौड़, श्री चरनी।

न्यूज़ीलैंड: सूज़ी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रूक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), जेस केर, रोज़मेरी मैयर, ईडन कार्सन, ली ताहूहू।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0