पर्यावरण संरक्षण में इंदौर ने देशभर में प्रस्तुत किया बेहतर उदाहरण : डॉ. अफरोज अहमद

22 Oct 2025 19:33:00
जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक


- राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने इंदौर में पर्यावरण सुधार को लेकर हो रहे कार्यों की सराहना की

भोपाल, 22 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के विशेषज्ञ सदस्य डॉ. अफरोज अहमद ने मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पर्यावरण सुधार की दिशा में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि देश में इंदौर की पर्यावरणीय स्थिति सराहनीय है। इसे और अधिक बेहतर बनाए रखने के लिए विशेष प्रयासों की आवश्यकता है। पर्यावरण संरक्षण में इंदौर ने देशभर में उदाहरण प्रस्तुत किया है, जिसे आगे और सुदृढ़ किया जा सकता है।

डॉ. अहमद बुधवार को इंदौर प्रवास के दौरान जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में कलेक्टर शिवम वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, स्मार्ट सिटी के सीईओ अर्थ जैन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में शहर में प्रदूषण नियंत्रण, हरियाली विस्तार, अपशिष्ट प्रबंधन और नदियों की स्वच्छता जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के सदस्य डॉ. अहमद ने सभी विभागों से समन्वित प्रयासों के माध्यम से इंदौर को देश में पर्यावरण संरक्षण का अग्रणी शहर बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इंदौर जागरूक नागरिकों का शहर है। विकासात्मक गतिविधियों में नागरिकों की उल्लेखनीय भूमिका हमेशा से रही है। सभी के समन्वित प्रयासों से इंदौर को नम्बर वन बनाये रखा जाए।

उन्होंने कहा कि इंदौर में यातायात प्रबंधन के लिए एसओपी जारी की जाए। जल संरचनाओं से अतिक्रमण हटाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। तालाबों का सीमांकन कराया जाए। रिक्त भूमि पर वृक्षारोपण किया जाए। यह ध्यान रखा जाए कि शहर में नयी बनने वाली कॉलोनियों में अनिवार्य रूप से 14 प्रतिशत हरित क्षेत्र डेवलप हो, इसकी नियमित मॉनिटरिंग भी करें। उन्होंने कहा कि प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक और अन्य इकाईयों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई हो। सड़कों की मरम्मत का कार्य जल्द पूरा किया जाए।

कलेक्टर शिवम वर्मा ने पर्यावरण सुधार के लिए इंदौर जिले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन ने ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता और जल संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Powered By Sangraha 9.0