(अपडेट) अरुणाचल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में उल्फा (आई) का उग्रवादी ढेर

22 Oct 2025 18:36:01
अरुणाचल प्रदेश के नामसाई जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गये उल्फा (आई) कैडर का शव


इटानगर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के नामसाई ज़िले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम- इंडिपेंडेंट (उल्फा-आई) का एक वरिष्ठ कैडर मारा गया है। उस पर असम के काकोपाथर में सेना के एक शिविर पर हुए हालिया हमले में शामिल होने का संदेह था।

सेना के सूत्रों ने आज बताया है कि भारतीय सेना और असम राइफल्स ने उग्रवादियों की गतिविधि की खुफिया जानकारी मिलने के बाद 21 और 22 अक्टूबर की मध्यरात्रि को एमएस-6 के घने जंगल क्षेत्र में एक समन्वित अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने समूह से संपर्क किया, जिसके बाद दोनों ओर से कुछ देर तक गोलीबारी हुई। सुबह होते ही सैनिकों ने असम के तिनसुकिया ज़िले के करदाईगुरी गांव से उल्फा (आई) के एक स्वयंभू सार्जेंट मेजर इवोन आसोम का शव बरामद किया। घटनास्थल से एक राइफल, एक आरपीजी राउंड और तीन रूकसाक भी बरामद किए गए।

मुठभेड़ के दौरान उल्फा (आई) के पांच कैडरों के होने की जानकारी सेना को मिली थी, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए अन्य कैडर फरार हो गये।सूत्रों ने बताया कि संगठन की स्ट्राइक यूनिट का एक प्रमुख सदस्य था और उस पर 17 अक्टूबर को काकोपाथर आर्मी कैंप पर हुए हमले में भूमिका निभाने का संदेह है। इस हमले में आतंकवादियों ने कैंप पर गोलीबारी की थी और एक चलती गाड़ी से ग्रेनेड फेंके थे, जिसमें तीन जवान घायल हो गए थे।

पुलिस और सीआरपीएफ सहित सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां इलाके में घेराबंदी कड़ी करने और अभियान तेज करने के लिए भेजी गई हैं। तलाशी अभियान जारी है।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी

Powered By Sangraha 9.0