प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप का दीपावली पर फोन करने और शुभकामना देने के लिए आभार जताया

22 Oct 2025 08:50:01
प्रधानमंत्री मोदी ने यह उद्गार एक्स पोस्ट पर व्यक्त किए।


नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दीपावली पर भेजे गए बधाई संदेश के लिए उनका आभार जताया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दो महान लोकतंत्र (भारत और अमेरिका) विश्व को आशा की किरण दिखाते रहें। साथ ही दोनों देश आतंकवाद के सभी रूपों के विरुद्ध एकजुट रहें।

प्रधानमंत्री मोदी ने यह उद्गार आज सुबह एक्स पोस्ट पर व्यक्त किए। उन्होंने लिखा, ''राष्ट्रपति ट्रंप, आपके फोन कॉल और दिवाली की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। प्रकाश के इस पर्व पर हमारे दो महान लोकतंत्र विश्व को आशा की किरण दिखाते रहें और आतंकवाद के सभी रूपों के विरुद्ध एकजुट रहें।''

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Powered By Sangraha 9.0