हैदराबाद, 22 अक्टूबर (हि.स.)।
मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना राज्य की सभी सड़कों पर परिवहन जाँच चौकियों को तुरंत हटाने के आदेश दिए हैं। इसे तुरंत लागू करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद राज्य परिवहन विभाग आयुक्त ने बुधवार शाम 5 बजे तक राज्य में परिवहन विभाग की सभी जाँच चौकियों को तुरंत बंद करने के निर्देश दे दिए हैं। जारी किए हैं। आयुक्त ने सुझाव दिया है कि राज्य की सीमाओं और परिवहन विभाग के अंतर्गत आने वाले मुख्य मार्गों पर वर्तमान में संचालित सभी जाँच चौकियाँ तुरंत बंद कर दी जाएँ। उन्होंने जाँच चौकियों पर कार्यरत कर्मचारियों को समायोजित करने के भी आदेश दिए हैं।
राज्य मंत्रिमंडल ने जुलाई के आखिरी हफ्ते में ही राज्य में परिवहन विभाग के चेकपोस्ट खत्म करने का अहम फैसला लिया था। इस पर लगभग ढाई माह बाद क्रियान्वयन किया गया।
तेलंगाना परिवहन विभाग की इन चेकपोस्टों पर भ्रष्टाचार की तमाम शिकायतें मिली थीं।
उल्लेखनीय है कि जीएसटी लागू होने के बाद चेकपोस्ट की ज़रूरत लगभग खत्म हो गई है। केंद्र के निर्देश पर कई राज्यों ने सालों पहले चेकपोस्ट खत्म कर दिए थे, लेकिन तेलंगाना में अभी तक जारी थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव