नाइजीरिया में ईंधन टैंकर में हुए विस्फाेट में 35 लाेगाें की माैत

22 Oct 2025 14:03:00
नाइजीरिया में ईंधन टैंकर में विस्फाेट


आबुजा, 22 अक्टूबर (हि.स.)। नाइजीरिया के उत्तरी राज्य में मंगलवार काे एक ईंधन टैंकर के पलट जाने से हुए विस्फोट में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई।

संघीय सड़क सुरक्षा कोर ने राज्य में एफआरएससी सेक्टर कमांडर ऐशातु सादु के हवाले से यह जानकारी दी।

उन्हाेंने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब वाहन सड़क से फिसल गया और चाराे तरफ पेट्रोल फैल गया । इसके बाद हुए भीषण विस्फाेट के कारण उसमें आग लग गई। उन्होंने बताया कि पीड़ितों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले इस देश में ऐसी दुर्घटनाएँ आम हैं, जहाँ सीमित पाइपलाइन ढाँचे के कारण पेट्रोलियम उत्पादों का परिवहन सड़क मार्ग से होता है। खराब रखरखाव वाली और गड्ढों से भरी सड़कों के कारण अक्सर ऐसी दुर्घटनाएँ होती हैं, जिनमें हर साल सैकड़ाे लोग मारे जाते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0