दिवाली पर छाया 'थामा' का जादू, आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म ने किया धमाल

22 Oct 2025 12:34:00
आयुष्मान-रश्मिका - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम


अभिनेता आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'थामा' आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने दर्शकों और समीक्षकों दोनों से जबरदस्त प्रतिक्रिया हासिल की है। आयुष्मान और रश्मिका की अनोखी जोड़ी, दमदार कहानी और मनोरंजक संगीत ने दर्शकों को बांधे रखा है। फिल्म की ओपनिंग ने तो सबको हैरान कर दिया। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन इतिहास रच दिया है। उम्मीद से कहीं ज्यादा कमाई करते हुए 'थामा' ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग दर्ज की।

पहले दिन की शानदार कमाई

सैकनिल्क के मुताबिक, आयुष्मान खुराना स्टारर 'थामा' ने अपने पहले दिन 24 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। इसने मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' (21.5 करोड़ रुपये) को पछाड़ते हुए साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में अपनी जगह बना ली है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर उत्साह चरम पर है। दर्शक कहानी, प्रदर्शन और विजुअल्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। माना जा रहा है कि वीकेंड तक 'थामा' की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा।

पौराणिकता और प्रेम का संगम

'स्त्री', 'भेड़िया', 'स्त्री 2' और 'मुंज्या' जैसी सफल फिल्मों के बाद मैडॉक फिल्म्स ने एक बार फिर पौराणिक कथाओं की पृष्ठभूमि पर रोमांटिक कहानी बुनी है। आदित्य सरपोतदार के निर्देशन और दिनेश विजान के प्रोडक्शन में बनी 'थामा' में रोमांच, रहस्य और हास्य का शानदार मिश्रण है। फिल्म में आयुष्मान खुराना दिल्ली के पत्रकार आलोक गोयल की भूमिका निभा रहे हैं, रश्मिका मंदाना ने रहस्यमयी महिला ताड़का का किरदार निभाया है, जो कहानी का अहम हिस्सा है। इनके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल और फैजल मलिक ने भी अपने अभिनय से फिल्म में जान डाल दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0