पाकिस्तान - अफ़ग़ानिस्तान के बीच व्यापारिक गतिविधियाँ पूरी तरह ठप

22 Oct 2025 16:01:00
पाकिस्तान और अफगानिस्तान


पेशावर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हाल ही में हुए संघर्ष विराम समझाैते के बावजूद व्यापारिक गतिविधियां अभी भी ठप रहने से दाेनाे पक्षाें काे भारी नुकसान हाे रहा है।

विदेश मंत्रालय के सूत्राें के मुताबिक पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के खैबर जिले से अफ़ग़ानिस्तान के साथ हाेने वाली व्यापारिक गतिविधियाँ अभी भी पूरी तरह बंद हैं। पारगमन व्यापार के निलंबन से ट्रकों में लदे सामान पहले ही खराब हो चुके हैं।

सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2 अरब डॉलर से ज़्यादा है, जो चार प्रमुख सीमा चौकियों, तोरखम, चमन, गुलाम खान और खारलाची के ज़रिए होता है।

पाकिस्तान अफ़ग़ानिस्तान से सालाना 76 करोड़ डॉलर से ज़्यादा का सामान आयात करता है, जबकि अफ़ग़ानिस्तान को पाकिस्तान से 1.54 अरब डॉलर का निर्यात होता है।

सूत्रों ने बताया कि अफ़ग़ानिस्तान अपने कुल व्यापार का लगभग 50% पारगमन मार्गों से करता है। मौजूदा निलंबन से दोनों पक्षों के व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों को भारी नुकसान हो रहा है।

गाैरतलब है कि 19 अक्तूबर काे कतर की राजधानी दाेहा में कतर और तुर्किये की मध्यस्थता में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तत्काल युद्धविराम पर सहमति बनी थी। दाेनाे पक्ष एक सप्ताह से अधिक समय तक भीषण संघर्ष से जूझ रहे थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0