अमेरिका में सरकारी शटडाउन का 21वां दिन, रिपब्लिकन सीनेटरों ने की ट्रंप से मुलाकात, गतिरोध बरकरार

22 Oct 2025 15:10:01
cecd85e29174e7f403c565673b4fd930_173492061.jpg


वाशिंगटन, 22 अक्टूबर (हि.स.)। अमेरिका में सरकारी शटडाउन पर गतिरोध बरकरार है। शटडाउन के 21वें दिन सीनेट के रिपब्लिकन सदस्यों ने व्हाइट हाउस में दोपहर के भोजन पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इस दौरान रिपब्लिकन सीनेटरों ने एक बार फिर डेमोक्रेट्स से फंडिंग बढ़ाने के लिए वोट करने की अपील की।

सीबीएस न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि रिपब्लिकन किसी भी कीमत पर डेमोक्रेट्स की मांगों के आगे दबाव में नहीं झुकेंगे। सीबीएस का मानना है कि यह इस बात का संकेत है कि शटडाउन का अंत अभी दूर है। डेमोक्रेटिक नेताओं ने इस लंच डिप्लोमेसी को महत्वपूर्ण मिलन की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन सीनेटरों ने स्वास्थ्य सेवा कर क्रेडिट बढ़ाने के संभावित समझौते पर बातचीत शुरू करने की उम्मीद में राष्ट्रपति से संपर्क किया।

सीनेट इससे पहले सोमवार को 21 नवंबर तक सरकार को वित्त पोषित करने के लिए सदन से पारित प्रस्ताव को आगे बढ़ाने में 11वीं बार विफल रही। सदन के अध्यक्ष माइक जॉनसन और सीनेट के बहुमत नेता जॉन थून ने मंगलवार सुबह कहा कि अगर शटडाउन लंबा खिंचता है तो रिपब्लिकन पार्टी के विधेयक में 21 नवंबर की फंडिंग की समय-सीमा बढ़ानी पड़ सकती है। जॉनसन ने कहा कि डेमोक्रेट समय गंवा रहे हैं।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले ओरेगन के डेमोक्रेटिक सीनेटर जेफ मर्कले रात को सीनेट में तीन घंटे से ज्यादा समय तक बोले। मर्कले ने पूर्वी समयानुसार शाम 6:24 बजे अपना भाषण शुरू किया। उन्होंने ट्रंप प्रशासन के विश्वविद्यालयों के लिए अनुसंधान अनुदान रोकने के साथ-साथ राष्ट्रपति के कई राजनीतिक विरोधियों पर हाल ही में लगाए गए अभियोगों और पोर्टलैंड में नेशनल गार्ड सैनिकों की तैनाती का जिक्र करते हुए तंज कसा।

मर्कले ने कहा, राष्ट्रपति ट्रंप चाहते हैं कि हम यह मान लें कि ओरेगन अराजकता और दंगों से घिरा हुा है। ट्रंप कह सकते हैं कि ओरेगन में विद्रोह हो रहा है। सीएनएन के अनुसार, सीनेटर की टिप्पणी डेमोक्रेटिक प्रतिरोध का प्रतीक है। पार्टी ने स्वास्थ्य सेवा सब्सिडी को लेकर आक्रामक रुख अपनाते हुए गतिरोध खत्म करने के रिपब्लिकन प्रयासों को 11वीं बार अवरुद्ध किया है। यह गतिरोध चौथे सप्ताह में प्रवेश कर गया है। यह अमेरिकी इतिहास में दूसरा सबसे लंबा गतिरोध है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Powered By Sangraha 9.0