पुणेः बाल-बाल बचे 50 यात्री, एसटी बस देखते ही देखते जलकर खाक

26 Oct 2025 11:50:01
फोटो: पुणे में आग लगने से जलकर खाक हुई एसटी बस


मुंबई, 26 अक्टूबर (हि.स.)। पुणे जिले के इंदापुर बस स्टैंड पर खड़ी एसटी बस में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरी बस जलकर राख हो गई। इस बस में सवार करीब 50 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर आग बुझाई। घटना की छानबीन इंदापुर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

पुलिस के मुताबिक बस पुणे से धाराशिव की ओर जा रही थी। चालक ने इस बस को बीती रात करीब 2.10 बजे इंदापुर बस स्टैंड के प्लेटफार्म नंबर 11 पर थोड़ी देर के लिए खड़ा किया था, इसी दौरान बस में अचानक आग लग गई। आग लगने के समय बस में करीब 50 यात्री सवार थे। अचानक लगी आग से अफरातफरी मच गई। यात्रियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

दमकल विभाग की टीम ने तुरंत आग पर काबू पाया गया लेकिन बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। प्राथमिक अंदाज है कि बस में आग ईंधन रिसाव के कारण लगी होगी, फिलहाल जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

Powered By Sangraha 9.0