पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र के लिए जड़ा पहला रणजी शतक

27 Oct 2025 12:51:00
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ


चंडीगढ़, 27 अक्टूबर (हि.स.)। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने सोमवार को चंडीगढ़ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड मुकाबले में महाराष्ट्र के लिए अपना पहला शतक जड़ा।

शॉ ने दूसरी पारी में मात्र 72 गेंदों में शतक पूरा किया, जो उनके प्रथम श्रेणी करियर का 14वां शतक है। इससे पहले पहली पारी में वह सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। महाराष्ट्र के लिए अपने रणजी डेब्यू मैच में शॉ ने केरल के खिलाफ दूसरी पारी में 75 रन की पारी खेली थी, जबकि पहली पारी में वह शून्य पर पवेलियन लौटे थे।

25 वर्षीय शॉ ने इस घरेलू सत्र से पहले मुंबई क्रिकेट संघ से एनओसी लेकर महाराष्ट्र टीम से जुड़ने का फैसला किया था। उन्हें यह अनुमति जून के अंत में मिली थी।

पिछले सत्र में शॉ को मुंबई रणजी टीम से बाहर कर दिया गया था, जब उनके फिटनेस और अनुशासन पर सवाल उठे थे। उनका मुंबई के लिए अंतिम मैच दिसंबर 2024 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल में हुआ था।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0