बिहार में बुधवार को कई चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे राजनाथ, अमित शाह

28 Oct 2025 19:40:01
भाजपा


नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को बिहार में कई

चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। दोनों नेता राज्य में तीन-तीन जनसभाओं में बतौर मुख्य वक्ता भाग लेंगे।

भाजपा के अनुसार अमित शाह दोपहर 12:15 बजे पोहद्दी बेला हाई स्कूल ग्राउंड, अलीनगर (दरभंगा) में जनसभा करेंगे। उसके बाद दोपहर 1:30 बजे कर्पूरी स्टेडियम, रोसड़ा (समस्तीपुर) में जनसभा करेंगे। दोपहर 03 बजे भगवानपुर बेगुसराय में जनसभा करेंगे। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 12:20 बजे हायाघाट में, दोपहर 1:55 बजे बाढ़ में और दोपहर 3:40 बजे छपरा में सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 30 अक्टूबर को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर सकता है। मंगलवार को महागठबंधन में अपना घोषणा पत्र जारी किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Powered By Sangraha 9.0