
नैनीताल, 28 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अपने उत्तराखंड भ्रमण कार्यक्रम के तहत नैनीताल राजभवन के 125 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित समारोह और कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। मुर्मु कैंची धाम मंदिर में बाबा नींब करौरी महाराज के भी दर्शन करेंगी।
दरअसल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की 4 नवंबर को नैनीताल यात्रा प्रस्तावित है। इसे देखते हुए उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने मंगलवार को नैनीातल राजभवन में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रपति का भ्रमण प्रदेश के लिए गर्व का अवसर है। अतः सभी अधिकारी समन्वय के साथ तैयारियों को भव्य, गरिमापूर्ण और समयान्तर्गत पूर्ण करें। उन्होंने व्यवस्थाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि राष्ट्रपति नैनीताल राजभवन के 125 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित समारोह में भी प्रतिभाग करेंगी। साथ ही वह कुमाऊँ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगी तथा कैंची धाम मंदिर में बाबा नींब करौली महाराज के दर्शन भी करेंगी।
बैठक में राज्यपाल के सचिव रविनाथ रामन, कुमांऊ आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत, राज्यपाल की अपर सचिव रीना जोशी, केएमवीएन के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रो. दीवान रावत, पुलिस अधीक्षक यातायात जगदीश चंद्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी