राजस्थान में हाईटेंशन लाइन को छूने से बस में दौड़ा करंट, तीन मजदूरों की मौत

28 Oct 2025 13:11:00
हाईटेंशन लाइन को छूने से बस में दौड़ा करंट


हाईटेंशन लाइन को छूने से बस में दौड़ा करंट


जयपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। जयपुर ग्रामीण जिले के मनोहरपुर थाना इलाके में मंगलवार सुबह हाईटेंशन लाइन से छूने के बाद एक निजी बस में करंट दौड़ गया, जिससे बस में सवार 12 मजदूर झुलस गए। हादसे के बाद बस में आग लग गई। झुलसे मजदूरों को शाहपुरा के उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीन मजदूरों की मौत हो गई। कुछ अन्य मजदूरों की हालात भी चिंताजनक बनी हुई है।

शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण) वृत्ताधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि यह घटना टोडी गांव के पास हुई है, जहां एक निजी बस से ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों को लाया जा रहा था। इस दौरान बस हाईटेंशन लाइन को छू गई और करंट दौड़ गया। इस हादसे में बस में सवार करीब 12 मजदूर करंट की चपेट में आने से झुलस गए। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मनोहरपुर थाना पुलिस के साथ ही वे खुद मौके पर पहुंचे। करंट से झुलसे मजदूरों को शाहपुरा के उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीन मजदूरों की मौत हो गई। कुछ अन्य मजदूरों की हालात भी चिंताजनक बनी हुई है।

शाहपुरा एसडीएम संजीव खेदड़ ने बताया कि हादसे के बाद बस में आग लग गई और मौके पर अफरा-तफरी व चीख पुकार मच गई। स्थानीय प्रशासन के साथ ही दमकल को मौके पर बुलाया गया और आग बुझाई गई। एसडीएम का कहना है कि इस हादसे में झुलसे दस लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद शाहपुरा के उपजिला अस्पताल से जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका समुचित उपचार किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार

Powered By Sangraha 9.0