
टोरंटो (कनाडा), 29 अक्टूबर (हि.स.)। भारत की उभरती स्क्वैश स्टार अनाहत सिंह ने कनाडियन ओपन 2025 में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बड़ा उलटफेर कर दिया है। दिल्ली की 17 वर्षीय अनाहत ने मौजूदा चैंपियन और विश्व नंबर-7 टिन्ने गिलिस को सीधे गेमों में हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन अनाहत ने इससे पहले क्वार्टरफाइनल में विश्व नंबर-20 मेलिसा एल्वेस (फ्रांस) को हराकर चौंकाया था। यह अनाहत के करियर की पहली टॉप-10 खिलाड़ी पर जीत है। उन्होंने यह मुकाबला 12-10, 11-9, 11-9 से अपने नाम किया। अब सेमीफाइनल में उनका सामना इंग्लैंड की जॉर्जिना केनेडी से होगा। मुकाबले के बाद अनाहत ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं इस हफ्ते अपने खेल से बहुत खुश हूं। आज सुबह कोचों से बात हुई थी, उन्होंने कहा कि अगर मैं कल की तरह खेलूं तो किसी को भी हरा सकती हूं। और वही हुआ।”
उन्होंने आगे कहा, “इस टूर्नामेंट से पहले मैंने नहीं सोचा था कि मैं यहां तक पहुंचूंगी। पिछले हफ्ते मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं था, लेकिन यूएस ओपन के दौरान ग्रेग (गॉल्टियर) के साथ चार दिन ट्रेनिंग की। मुझे पता था कि अगर मेहनत और फोकस बनाए रखूं तो मौका जरूर मिलेगा — और आज वही हुआ।”
अनाहत ने पिछले सीजन (2024-25) में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पीएसए अवॉर्ड्स में दो सम्मान वुमेंस चैलेंजर प्लेयर ऑफ द सीजन और वुमेंस यंग प्लेयर ऑफ द सीजन (मिस्र की अमीना ऑरफी के साथ साझा) जीते थे।
कनाडियन वुमेंस ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले 30 अक्टूबर (भारतीय समयानुसार) को खेले जाएंगे। मुकाबले सुबह 3:00 बजे (IST) से शुरू होंगे, जबकि अनाहत का मैच 4:30 बजे (IST) से खेला जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे