
- इंदुसइंड बैंक और सीएबीआई ने मिलकर बढ़ाया समावेशी खेलों का कारवां
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.)। क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (CABI) ने इंदुसइंड बैंक के सहयोग से बुधवार को भारत की महिला टीम की आधिकारिक जर्सी लॉन्च की, जो आगामी पहले विमेंस टी20 वर्ल्ड कप – क्रिकेट फॉर द ब्लाइंड 2025 में हिस्सा लेगी। यह ऐतिहासिक टूर्नामेंट 11 से 23 नवंबर तक भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा।
कार्यक्रम में सीएबीआई के चेयरमैन और समर्थनम ट्रस्ट फॉर द डिसेबल्ड के संस्थापक डॉ. महंतेश जी. किवदसन्नवर, इंदुसइंड बैंक की एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट मटिल्डा लोबो, टूर्नामेंट की चेयर मीनाक्षी लेखी, और श्रीलंका की उच्चायुक्त महिषिणी कोलोन्ने सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
डॉ किवदसन्नवर ने कहा, “यह केवल सीएबीआई के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। इन खिलाड़ियों ने अद्भुत हौसला और दृढ़ संकल्प दिखाया है। यह जर्सी उनकी मेहनत, एकता और समावेशिता की भावना का प्रतीक है। हम इंदुसइंड बैंक के निरंतर सहयोग के आभारी हैं।”
इंदुसइंड बैंक की मटिल्डा लोबो ने कहा कि बैंक पिछले एक दशक से दृष्टिबाधित क्रिकेट को समर्थन दे रहा है। उन्होंने कहा, “यह आयोजन केवल खेल नहीं, बल्कि साहस, दृढ़ता और प्रेरणा का उत्सव है। हमें गर्व है कि हम इन नायिकाओं के साथ खड़े हैं, जो बाधाओं को तोड़कर नए मानक स्थापित कर रही हैं।”
भारतीय महिला टीम की कप्तान दीपिका टी. सी. ने कहा, “भारत के लिए वर्ल्ड कप खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है। हमने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है और हम मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह विनम्रता और समर्पण के साथ देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।”
मीनाक्षी लेखी ने कहा, “मैं तीन दशक से विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के साथ जुड़ी हूं और क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के साथ यह सफर प्रेरणादायी रहा है। यह वर्ल्ड कप महिला खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता और जुनून का प्रतीक है। हमें यह याद रखना चाहिए कि विशेष क्षमताएं किसी भी सपने की राह में बाधा नहीं होतीं।”
श्रीलंका की उच्चायुक्त महिषिणी कोलोन्ने ने कहा, “भारत और श्रीलंका दोनों देशों में क्रिकेट केवल खेल नहीं, भावना है। यह वर्ल्ड कप हमारे क्षेत्र में दृष्टिबाधित खिलाड़ियों की क्षमताओं को पहचान देने का अवसर है।”
टूर्नामेंट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और अमेरिका की छह टीमें भाग लेंगी। 11 नवंबर को मॉडर्न स्कूल, बाराखंबा रोड, नई दिल्ली में भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। कुल 15 लीग मैच, दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मुकाबला खेले जाएंगे।
सीएबीआई और समर्थनम ट्रस्ट इस आयोजन के माध्यम से भारत की उस प्रतिबद्धता को रेखांकित कर रहे हैं, जिसके तहत दिव्यांग खिलाड़ियों—विशेषकर महिलाओं—को समान अवसर और मंच प्रदान किया जा रहा है।
भारतीय महिला टीम (क्रिकेट फॉर द ब्लाइंड) – 2025:
B1 श्रेणी: सिमु दास, पी. करुणा कुमारी, अनु कुमारी, जमुना रानी तुडु, कव्या वी
B2 श्रेणी: अनेखा देवी, बसंती हांसदा, सिमरनजीत कौर, सुनीता सारथे, परबती मरांडी
B3 श्रेणी: दीपिका टी.सी. (कप्तान), फूला सोरेन, गंगा एस. कदम (उपकप्तान), कव्या एन.आर., सुषमा पटेल, दुर्गा येवले
यह आयोजन न केवल दृष्टिबाधित क्रिकेट में एक नया अध्याय जोड़ेगा, बल्कि “फिट इंडिया” और “समावेशी भारत” की भावना को भी वैश्विक स्तर पर सशक्त करेगा।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय