रोम, 29 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम अफ्रीकी देश माली में बढ़ते सुरक्षा संकट और ईंधन की गंभीर कमी के चलते इटली ने बुधवार को अपने नागरिकों से देश छोड़ने की अपील की है। यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब माली की सरकार अल-कायदा से जुड़े विद्रोही समूहों के दबाव में है, जिन्होंने देश पर ईंधन नाकेबंदी थोप दी है।
इटली के विदेश मंत्रालय ने कहा, “जो भी इतालवी नागरिक माली में मौजूद हैं, उनसे अनुरोध है कि वे यथाशीघ्र देश छोड़ दें।” मंत्रालय ने चेतावनी दी कि ईंधन संकट के कारण सुरक्षा स्थिति और बिगड़ सकती है, यहां तक कि राजधानी बमाको में भी।
इतालवी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, माली में वर्तमान में लगभग 70 इतालवी नागरिक मौजूद हैं, जिनमें अधिकांश बमाको में रहते हैं।
यह कदम अमेरिका द्वारा मंगलवार को अपने नागरिकों को जारी की गई समान चेतावनी के बाद उठाया गया है।
बताया गया कि सितंबर की शुरुआत में जमाअत नुसरत अल-इस्लाम वाल-मुस्लिमीन (जेएनआईएम) नामक आतंकी संगठन ने माली की ईंधन आपूर्ति पर रोक लगा दी थी। इसके बाद से संगठन ने देश में प्रवेश करने वाले या राजधानी की ओर जाने वाले ईंधन टैंकरों पर लगातार हमले किए।
स्थिति को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने चिंता जताई है कि माली में बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था और ईंधन संकट से वहां का मानवीय हालात और राजनीतिक अस्थिरता और गहरा सकती है।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय