बिहारः ट्रेन से कट कर 4 की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

03 Oct 2025 11:55:31
पटरी पर कटे हुए  चाट लोग


घटना के बाद लोगों की भीड़ और पुलिस


पूर्णिया, 3 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटिहार–जोगबनी रेलखंड पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। दशहरा मेला देखकर घर लौट रहे लोग वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पूर्णिया के जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि सभी मृतक मखाना फोड़ने वाले थे और दशहरा मेला देखकर लौट रहे थे। यह हादसा जवनपुर के पास हुआ, जब जोगबनी से दानापुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में ये सभी आ गए।

घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में मातम पसर गया। पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह

Powered By Sangraha 9.0