कफ सीरप के नमूनों में नहीं पाए गए डायइथिलीन ग्लाइकॉल या इथिलीन ग्लाइकॉल : स्वास्थ्य मंत्रालय

03 Oct 2025 18:53:32
कफ सिरप का बच्चों में विवेकपूर्ण इस्तेमाल के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया परामर्श


- स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को बच्चों में कफ सिरप के विवेकपूर्ण उपयोग पर एक परामर्श जारी किया

नई दिल्ली, 03 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान और मध्य प्रदेश में कथित तौर पर कफ सिरप पीने से हुई मौतों को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी किया है। शुक्रवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी), केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के प्रतिनिधियों की एक संयुक्त टीम ने स्थल का दौरा किया। राज्य प्राधिकरणों के सहयोग से विभिन्न कफ सिरप सहित कई नमूने एकत्र किए गए।

परीक्षण परिणामों के अनुसार, किसी भी नमूने में डायइथिलीन ग्लाइकॉल (डीईजी) या इथिलीन ग्लाइकॉल (ईजी) नहीं पाया गया, जो कि गंभीर किडनी क्षति का कारण माने जाते हैं। मध्य प्रदेश राज्य खाद्य और औषधि प्रशासन (एसएफडीए) ने भी तीन नमूनों की जांच की जिसमें डीईजी और ईजी नहीं पाए गए।

इसके अलावा, खून के नमूनों का एनवाईवी पुणे में सामान्य रोगाणुओं के लिए परीक्षण किया गया। एक मामले में लेप्टोस्पायरोसिस पॉज़िटिव पाया गया।

पानी, कीट संबंधी नमूने और श्वसन संबंधी सैंपल्स की जांच नेरी (नेरी), एनआईवी पुणे और अन्य प्रयोगशालाओं द्वारा जारी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एनसीडीसी, एनआईवी, आईसीएमआर, एम्स नागपुर और राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरणों के विशेषज्ञों की एक बहु-अनुशासनात्मक टीम रिपोर्ट किए गए मामलों के सभी संभावित कारणों की जांच कर रही है। मंत्रालय ने कहा कि राजस्थान में दूषित कफ सिरप के सेवन से दो बच्चों की मौत की जांच में पाया गया है कि संबंधित उत्पाद में प्रोपाइलीन ग्लाइकॉल नहीं पाया गयाहै। इसके साथ मंत्रालय ने डेक्स्ट्रोमेथॉर्फन-आधारित फॉर्मूलेशन वाले कफ सिरप को जिसे बच्चों को नहीं दिये जाने की सलाह दी है।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश औऱ राजस्थान में कथित तौर पर नकली कफ सिरप पीने से 11 बच्चों की जान चली गई है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में अब तक कुल 9 बच्चों की मौत हो गई है। राजस्थान के भरतपुर में 2 साल के बच्चे की मौत हो गई। सीकर में एक बच्चे की मौत हो गई। इस तरह राजस्थान में 2 बच्चों की मौत हो गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Powered By Sangraha 9.0