बैंगलोर, 3 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच.डी. देवेगौड़ा ने शुक्रवार को स्पष्ट किया है कि कर्नाटक में आगामी सभी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जेडीएस गठबंधन बरकरार रहेगा।
राजधानी बेंगलुरु के जेपी भवन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एच.डी. देवेगौड़ा ने कहा कि यह गठबंधन ज़िला, तालुका, बेंगलुरु महानगरीय क्षेत्र (जीबीए) और विधानसभा चुनावों में जारी रहेगा। भाजपा-जेडीएस गठबंधन को कोई डर नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनके रिश्ते 10 सालों से भी अधिक समय से अच्छे रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कभी भी हल्की बातें नहीं की है।
देवेगौड़ा ने कहा कि वह राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान के लिए केंद्र सरकार से मुआवज़ा दिलाने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगे। ज़रूरत पड़ने पर व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलेंगे और राज्य को मुआवज़ा जारी करने के लिए उन्हें मनाएंगे।
केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य समस्याओं के कारण वे कुछ महीनों से राज्य का दौरा नहीं कर पाए थे। अब उनका स्वास्थ्य ठीक है। डॉक्टरों ने कहा है कि कोई समस्या नहीं है और कुमारस्वामी जल्द ही राज्य (कर्नाटक) का दौरा शुरू करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा