2029 तक देश की हर पंचायत में सहकारी समिति बनेगी: अमित शाह

03 Oct 2025 18:11:32
रोहतक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री को हल भेंट करते प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मां


-साबर डेयरी प्लांट का उद्घाटन इस क्षेत्र की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की समृद्धि में एक मील का पत्थर होगा साबित

रोहतक, 3 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को हरियाणा के रोहतक जिले में साबर डेयरी प्लांट का उद्घाटन करते हुए कहा कि सहकारिता आंदोलन किसानों और ग्रामीण भारत के लिए नई क्रांति है। उन्होंने घोषणा की कि 2029 तक देश की हर पंचायत में सहकारी समिति का गठन किया जाएगा। शाह ने सहकारिता को आर्थिक व्यवस्था के साथ-साथ सामाजिक जुड़ाव और आत्मनिर्भरता का मजबूत माध्यम बताया।

अमित शाह ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में डेयरी सेक्टर में हुए बदलावों से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। सहकारी समितियों की वजह से अब किसान सीधे उपभोक्ताओं से जुड़ पा रहे हैं और उनका मुनाफा बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन में यह मॉडल आने वाले समय में ग्रामीण विकास का आधार बनेगा।

केंद्रीय गृहमंत्री ने सहकारिता आंदोलन को ‘जनभागीदारी का सबसे सफल मॉडल’ बताया और उन्होंने कहा कि जब किसान, मजदूर और महिलाएं मिलकर समितियां चलाते हैं, तो उसका असर समाज की समृद्धि पर साफ दिखाई देता है। शाह ने कहा कि सहकारिता गांव-गांव को आत्मनिर्भर बनाएगी और किसान को मजबूती प्रदान करेगी। शाह ने बताया कि सरकार ने पूरे देश में 75 हजार नई डेयरी समितियों की स्थापना का लक्ष्य रखा है, जबकि पहले से कार्यरत 46 हजार समितियों को और सशक्त बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और बिचौलियों पर निर्भरता खत्म होगी।

सीएम नायब सैनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जींद और सिरसा के दो दूध संयंत्रों के नवीनीकरण के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड द्वारा लगभग साढे 18 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की गई और दूध उत्पादन में हरियाणा देश तीसरा स्थान रखता है जो कि प्रत्येक हरियाणा वासी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि आज प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता 1 हजार 105 ग्राम,तथा वार्षिक दूध उत्पादन 122 लाख 20 हज़ार टन हो गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सहकारी दूध उत्पादक समितियों के दूध उत्पादकों के लिए पहली मार्च 2015 से दुर्घटना बीमा कराया जा रहा है और सहकारी दुग्ध उत्पादक समिति के सदस्यों की बेटियों की शादी में 1100 रुपये शगुन भी दिया जा रहा है।

इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा भी मौजूद रहे।

--------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Powered By Sangraha 9.0