अफगानिस्तान के विदेश मंत्री को पूर्ण राजनयिक सम्मान देगी सरकार

03 Oct 2025 18:07:31

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (हि.स.)। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी को उनकी आगामी भारत यात्रा के दौरान सरकार किसी अन्य देश के विदेश मंत्री के समान सम्मान देगी और पूर्ण राजनयिक प्रोटोकॉल मुहैया कराएगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को यहां नियमित ब्रीफिंग के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब में इस आशय के संकेत दिये। उनसे पूछा गया था कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को भारत ने औपचारिक मान्यता प्रदान नहीं की है तो मुत्ताकी का भारत सरकार किस हैसियत से स्वागत सत्कार करेगी, इस पर प्रवक्ता ने कहा, मुत्ताकी अफगानिस्तान के विदेश मंत्री हैं।

इससे पहले जायसवाल ने अफगान विदेश मंत्री मुत्ताकी की भारत यात्रा से जुड़े सवालों पर कहा, आप सभी ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री की 9 से 16 अक्टूबर तक भारत यात्रा के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की समिति द्वारा छूट दिये जाने की सूचना देखी होगी। हम आपको इस संबंध में अपडेट करते रहेंगे।

भारत एवं अफगानिस्तान की सरकार के बीच संबंधों से जुड़े कुछ अन्य सवालों पर प्रवक्ता ने कहा, हम अफगानिस्तान में अंतरिम सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं। आपने कुछ समय पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर और अफगान विदेश मंत्री मुत्ताकी के बीच हुई टेलीफोन पर बातचीत की खबर देखी होगी। हमने प्रभारी संयुक्त सचिव और अफगान पक्ष के उनके समकक्षों के बीच भी बातचीत की है। हाल ही में, जब भूकंप आया, उसी दिन, हमने कुनार प्रांत में राहत सामग्री पहुंचाई थी और बाद में, हमने चाबहार के माध्यम से और राहत सामग्री भेजी। हम आपको यात्रा के संबंध में होने वाले घटनाक्रमों की जानकारी देते रहेंगे।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन बुधौलिया

Powered By Sangraha 9.0