नेपाल में दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, देश भर में रात्रिकालीन यात्रा पर रोक

03 Oct 2025 20:04:31
मौसम विभाग के तरफ से जारी अलर्ट


काठमांडू, 03 अक्टूबर (हि.स.)। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक देश भर में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके बाद नेपाल सरकार ने सभी नागरिकों को सतर्क करते हुए अगले दो दिनों तक रात के समय किसी भी राजमार्ग पर यात्रा करने पर रोक लगा दी है। नेपाल सरकार ने देश भर के जिला प्रशासन को बाढ़ और भूस्खलन की संभावना को देखते हुए उच्च सतर्कता अपनाने और जिला आपदा एवं रिलीफ टीम को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है।

मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को अलर्ट जारी करते हुए शनिवार सुबह से ही 6 अक्टूबर तक देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी में दिखाई देने वाले चक्रवाती तूफान के कारण उड़ीसा के तटीय क्षेत्र से बिहार होते हुए नेपाल के अधिकांश क्षेत्रों में लगातार दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना है।

नेपाल के सड़क विभाग ने भी यात्रियों से देश के विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रात में यात्रा करने से बचने का आग्रह किया है। विभाग ने बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर भूस्खलन की चेतावनी भी दी है। सड़क विभाग ने सभी अधीनस्थ कार्यालय कर्मचारियों से आपदा प्रतिक्रिया कर्तव्यों के लिए तैयार रहने को कहा है। विभाग ने नागढुंगा-मुगलिन और मुगलिन-नारायणगढ़ सड़कों, बीपी राजमार्ग, कांति राजमार्ग, त्रिभुवन राजमार्ग और दाउन्ने स्थित राजमार्ग पर यात्रा करने वालों से विशेष सावधानी बरतने को कहा है।

इसी तरह तनहुँ, चितवन और धादिंग के जिला प्रशासन कार्यालयों ने पृथ्वी राजमार्ग की कोट्रे-मुग्लिंग-नागढुङ्गा और मुगलिन-नारायणगढ़ सड़कों से यात्रा करते समय सावधानी बरतने का आग्रह करते हुए एक संयुक्त नोटिस जारी किया है। तीन जिला प्रशासन कार्यालयों ने मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए लोगों से सावधानीपूर्वक यात्रा करने का अनुरोध किया है।

------------------------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Powered By Sangraha 9.0