कनाडा के एनएसए के साथ आतंकवाद, अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध से निपटने पर चर्चाः भारत

03 Oct 2025 19:53:31
लारेंस बिश्नोई


नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (हि.स.)। भारत ने कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) के साथ पिछले महीने हुई मुलाकात की शुक्रवार को पुष्टि की। साथ ही कहा कि दोनों देशों के एनएसए ने इस दौरान आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध से निपटने पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में इससे जुड़े प्रश्नों का उत्तर दिया। हालांकि उन्होंने अपने बयान में लॉरेंस बिश्नोई का नाम नहीं लिया। जायसवाल ने कहा कि यह सार्वजनिक है कि 18 सितंबर को नई दिल्ली में कनाडा की एनएसए नथाली ड्रोन से एनएसए अजीत डोभाल ने मुलाकात की थी। उन्होंने आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध से निपटने तथा खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान जैसे द्विपक्षीय संबंधों के जुड़े उपयोगी विषयों पर चर्चा की थी।

प्रवक्ता ने बताया कि दोनों देशों के एनएसए सुरक्षा सहयोग और मौजूदा संपर्क तंत्र को अधिक मजबूत करने पर सहमत हुए हैं। दोनों पक्ष इन सभी मुद्दों पर संपर्क भी बनाए हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के एनएसए की मुलाकात के बाद कनाडा ने हाल ही में गैंगस्टर बिश्नोई गिरोह को आतंकवादी संगठन घोषित किया। इससे अब कनाडा में इस गिरोह की कोई भी संपत्ति ज़ब्त की जा सकेगी। आरोप है कि बिश्नोई गिरोह ने आतंक, हिंसा और धमकी के जरिए लोगों को निशाना बनाया।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Powered By Sangraha 9.0