पाकिस्तान को पीओके में मानवाधिकार उल्लंघन के लिए जवाबदेह ठहराया जाए- भारत

03 Oct 2025 18:07:31

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (हि.स.)। भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में निर्दोष नागरिकों पर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के अत्याचारों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए आज अंतरराष्ट्रीय समुदाय का आह्वान किया है कि पड़ोसी देश के अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र में मानवाधिकारों के भयावह उल्लंघन के लिए जिम्मेदारी तय की जाए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को साप्ताहिक वार्ता में एक प्रश्न के उत्तर में यह कहा। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शनों की खबरें देखी हैं, जिनमें पाकिस्तानी सेना द्वारा निर्दोष नागरिकों पर की गई बर्बरता भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि विरोध प्रदर्शन पाकिस्तान के दमनकारी रवैये और उसके द्वारा जबरन और अवैध कब्जे वाले इन इलाकों के संसाधनों की व्यवस्थित लूट का स्वाभाविक परिणाम है। पाकिस्तान को उसके भयावह मानवाधिकार उल्लंघनों के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में एक हफ्ते से जारी विरोध प्रदर्शनों और हिंसा में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Powered By Sangraha 9.0