एनएचएआई राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगाएगा क्यूआर कोड आधारित साइन बोर्ड

03 Oct 2025 16:59:31
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) का प्रतिकात्मक चित्र


नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ताओं की सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए एक नई पहल की घोषणा की है। इसके तहत एनएचएआई राष्ट्रीय राजमार्गों पर परियोजना-विशेष जानकारी वाले साइन बोर्ड लगाएगा, जिन पर क्यूआर कोड उपलब्ध होंगे।

एनएचएआई ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इन क्यूआर कोड साइन बोर्डों के माध्यम से यात्रियों को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या, परियोजना की लंबाई, निर्माण/रखरखाव अवधि, राजमार्ग पेट्रोल, टोल मैनेजर, परियोजना प्रबंधक, रेजिडेंट इंजीनियर, एनएचएआई क्षेत्रीय कार्यालय और आपातकालीन हेल्पलाइन 1033 सहित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां तुरंत मिलेंगी। साथ ही नजदीकी अस्पताल, पेट्रोल पंप, शौचालय, पुलिस स्टेशन, रेस्तरां, टोल प्लाजा की दूरी, ट्रक ले-बाय, पंक्चर रिपेयर शॉप, वाहन सेवा केंद्र और ई-चार्जिंग स्टेशन जैसी सुविधाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। बेहतर दृश्यता और सुविधा के लिए ये क्यूआर कोड आधारित बोर्ड राजमार्ग के विश्राम स्थलों, टोल प्लाजा, ट्रक ले-बाय, राजमार्ग के आरंभ और अंत बिंदुओं पर लगाए जाएंगे।

एनएचएआई ने कहा कि यह पहल न केवल यात्रियों को त्वरित और पारदर्शी जानकारी उपलब्ध कराएगी, बल्कि सड़क सुरक्षा को भी मजबूत बनाएगी। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ताओं के अनुभव और जागरूकता में भी उल्लेखनीय सुधार होगा।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Powered By Sangraha 9.0