डोनाल्ड ट्रंप का 'गाजा प्लान' हमारा नहीं : पाकिस्तान

03 Oct 2025 19:35:31

इस्लामाबाद, 3 अक्टूबर (हि.स.)। पाकिस्तान ने साफ किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इस सप्ताह गाजा युद्ध समाप्ति के लिए घोषित बीस-सूत्री योजना मुस्लिम बहुल देशों के समूह के प्रस्तावित मसौदे के अनुरूप नहीं है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ईशाक डार ने शुक्रवार काे नेशनल अंसेबली में यह बात कही। उन्हाेंने कहा कि ट्रंप ने सोमवार को यह योजना घाेषित की जिसमें इजरायल और हमास आतंकवादियाें के बीच युद्ध समाप्त करने और युद्धबंदियों की 72 घंटों के भीतर वापसी की बात कही गयी है। योजना में कई विवरणों को वार्ताकारों के लिए छोड़ दिया गया है और यह अब हमास आतंकवादियाें की स्वीकृति पर निर्भर करती है। हमास ने अक्टूबर 2023 में इजरायल के खिलाफ युद्ध शुरू किया था। ट्रंप की योजना में पुनर्विकसित गाजा को “न्यू गाजा” के रूप में उल्लेख किया गया है।

डार ने कहा कि यह योजना अरब देशाें और इस्लामी नेताओं द्वारा अनुमोदित मसौदे से काफी भिन्न है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान सहित सात अन्य देश पहले ही इस योजना पर संयुक्त बयान जारी कर चुके हैं और वह अपने प्रस्ताव पर ही प्रतिबद्ध हैं। डार ने कहा कि मूल योजना की प्राथमिकताएं युद्धविराम सुनिश्चित करना, रक्तपात रोकना, मानवीय सहायता की आपूर्त करना और गाजा में जबरन विस्थापन रोकना हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस योजना का स्वागत किया था, लेकिन डार ने स्पष्ट किया कि यह अमेरिकी दस्तावेज है और पाकिस्तान का अपना दृष्टिकोण अलग है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप के दामाद जेरेड कुश्नर और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में योजना के प्रमुख प्रावधानों में बदलाव किए जिसमें इजरायल की गाजा से वापसी की शर्तें और समय सीमा शामिल हैं।

इस बीच अरब और मुस्लिम देशों सऊदी अरब, जॉर्डन, संयुक्त अरब अमीरात, इंडोनेशिया, तुर्की, कतर, मिस्र और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों ने संयुक्त बयान में ट्रंप के प्रयासों का स्वागत किया लेकिन उन्होंने योजना के कार्यान्वयन के लिए अमेरिका के साथ जुड़ने की प्रतिबद्धता जताई थी। हमास ने योजना का जिम्मेदारी से अध्ययन करने की बात कही जबकि फिलिस्तीनी प्राधिकरण ने शांति की दिशा में अमेरिकी प्रयासों का समर्थन किया है।

उधर ट्रंप ने धमकी दी है कि यदि हमास योजना को अस्वीकार करता है तो इजरायल को उसे नष्ट करने के लिए अमेरिका समर्थन देगा। योजना में गाजा के भविष्य के शासन के लिए एक तकनीकी, गैर-राजनीतिक फिलिस्तीनी समिति का प्रस्ताव है जिसकी निगरानी पीस बोर्ड नामक अंतरराष्ट्रीय निकाय करेगा, जिसके प्रमुख ट्रंप होंगे।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0