बलोचिस्तान में विद्रोहियों के खिलाफ सैन्य अभियान में 25 लड़ाके मारे गए, खैबर पख्तूनख्वा में छह जवानों की मौत

30 Oct 2025 14:00:01
पाकिस्तान के सैनिक बलोचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में विद्रोहियों के खिलाफ आए दिन अभियान चलाते हैं। फोटो - फाइल


इस्लामाबाद, 30 अक्टूबर (हि.स.)। पाकिस्तान के बलोचिस्तान में विद्रोहियों के खिलाफ सैन्य अभियान में 25 लड़ाके मारे गए हैं, जबकि खैबर पख्तूनख्वा में एक कैप्टन समेत छह जवानों की मौत हो गयी है। पाकिस्तान सेना की जनसंपर्क शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने इसकी पुष्टि की।

डान अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, आईएसपीआर ने गुरुवार को बताया कि बलूचिस्तान में दो सैन्य अभियान में 18 आतंकवादी मारे गए। इनका संबंध फितना अल हिंदुस्तान से है। इसके अलावा खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले के डोगर में एक खुफिया आधारित अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ एक कैप्टन समेत कम से कम छह सैनिकों की जान चली गई। इस अभियान में सात आतंकवादी भी मारे गए।

डान की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के मौजूदा आतंकवाद और अस्थिर स्थिति का भारत पर दोष मढ़ने के लिए संघीय सरकार और सेना ने इसी साल मई में नई खोज करते हुए बलोचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा स्थित विद्रोही समूहों को फितना अल-हिंदुस्तान और फितना अल-ख्वारिज नाम दिया। पाकिस्तान सरकार और आईएसपीआर तब से प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को भी फितना अल-हिंदुस्तान के नाम से संबोधित करने लगे हैं।

आईएसपीआर के अनुसार, आतंकवादियों की कथित मौजूदगी पर बलोचिस्तान के क्वेटा जिले के चिल्टन पर्वत शृंखला में सैन्य अभियान शुरू किया। इस दौरान सेना ने 14 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। इसके अलावा प्रांत के केच जिले के बुलेदा में छुपे चार आतंकवादियों को मार गिराया गया। मौके से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। एक दिन पहले खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले के डोगर में हुई मुठभेड़ में एक कैप्टन समेत कम से कम छह पाकिस्तानी सैनिकों की जान चली गयी, जबकि सात आतंकवादी मारे गए। शहीद कैप्टन का नाम नौमान सलीम (24) है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Powered By Sangraha 9.0