प्रशांत वर्मा की 'महाकाली' में भूमि शेट्‌टी का जबरदस्त अवतार आया सामने

30 Oct 2025 12:25:00
भूमि शेट्‌टी - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम


फिल्म निर्देशक प्रशांत वर्मा, जिन्होंने 'हनुमान' जैसी सुपरहिट फिल्म से भारतीय सिनेमा में सुपरहीरो यूनिवर्स की नई शुरुआत की थी, अब अपनी अगली महत्वाकांक्षी फिल्म 'महाकाली' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म न केवल उनके सिनेमैटिक यूनिवर्स का अगला अध्याय है, बल्कि इसमें भारत की पहली महिला सुपरहीरो को पेश किया जा रहा है।

कुछ समय पहले ही फिल्म से अक्षय खन्ना का पहला लुक जारी किया गया था, जिसमें वे दैत्य गुरु शुक्राचार्य के किरदार में नजर आए थे। अक्षय का यह इंटेंस और रहस्यमयी लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। अब निर्देशक प्रशांत वर्मा और निर्माताओं ने फिल्म का नया पोस्टर जारी कर मुख्य किरदार का खुलासा कर दिया है।

महाकाली के रूप में भूमि शेट्टी का परिचय

निर्माताओं ने अभिनेत्री भूमि शेट्टी को भारत की पहली महिला सुपरहीरो के रूप में पेश किया है। पोस्टर में भूमि का अवतार बेहद शक्तिशाली और आकर्षक दिख रहा है, उनकी आंखों में शक्ति और प्रतिशोध की झलक है, जो 'महाकाली' के नाम को सार्थक बनाती है।

'महाकाली' का निर्माण आरकेडी स्टूडियोज, आरके दुग्गल, और रिवाज दुग्गल द्वारा किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म का पैमाना बेहद बड़ा रखा गया है और इसमें आधुनिक तकनीक व भारतीय पौराणिकता का संगम देखने को मिलेगा। प्रशांत वर्मा के अनुसार, यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय शक्ति और नारीत्व की कहानी है।

'महाकाली' के जरिए दर्शकों को 'हनुमान यूनिवर्स' की अगली झलक देखने को मिलेगी, जिसमें अच्छाई और बुराई के बीच एक नई अध्याय की शुरुआत होने जा रही है। यह फिल्म न केवल एक विजुअल ट्रीट बनने जा रही है, बल्कि भारतीय सिनेमा में महिला सुपरहीरो के लिए एक ऐतिहासिक कदम भी साबित हो सकती है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0