दुलकर सलमान की 'कांथा' का दमदार टाइटल ट्रैक रिलीज

30 Oct 2025 18:38:01
दुलकर सलमान - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम


अभिनेता दुलकर सलमान अपनी बहुप्रतीक्षित ऐतिहासिक फिल्म 'कांथा' से बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने को तैयार हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त उत्साह है और इसी बीच इसके निर्माताओं ने फिल्म का टाइटल ट्रैक 'रेज ऑफ कांथा' रिलीज कर दिया है। यह गाना 30 अक्टूबर को जारी किया गया, जिसे झानु चंथर ने कंपोज किया है और योगी बी ने दमदार रैप के साथ इसमें जान डाल दी है। इससे पहले रिलीज हुए गाने 'कनमनी नी' को भी दर्शकों ने खूब सराहा था।

अगले महीने रिलीज होगी 'कांथा'

फिल्म के को-प्रोड्यूसर और अभिनेता राणा दग्गुबाती ने एक्स पर गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, आपके अंदर की आग अब एक उग्र साउंडट्रैक में बदल गई है। 'रेज ऑफ कांथा' वीडियो अभी जारी। गाने की रिलीज के साथ ही फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है।

'कांथा' का लेखन और निर्देशन सेल्वामणि सेल्वराज ने किया है। फिल्म का निर्माण दुलकर सलमान, जोम वर्गीज, राणा दग्गुबाती और प्रशांत पोटलुरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। यह फिल्म 14 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दुलकर सलमान के साथ फिल्म में समुथिरकानी और भाग्यश्री बोरसे भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। भव्य सेट, दमदार संगीत और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से सजी यह फिल्म दर्शकों को एक शानदार सिनेमैटिक अनुभव देने का वादा करती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0