ओम प्रकाश धनखड़ की किताब श्रेष्ठ की अभिव्यक्ति हो का विमोचन

30 Oct 2025 19:57:00
ओमप्रकाश धनखड़ अपनी पुस्तक का विमोचन करते हुए


नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने गुरुवार को अपनी किताब गिव योर बेस्ट का हिन्दी संस्करण श्रेष्ठ की अभिव्यक्ति हो का विमोचन किया। हरियाण भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस किताब को लिखने का मकसद लोगों को स्वयं से मिलाना है। जीवन में कई बार कुछ पंक्तियां मिलीं जो दिल को छूकर प्रेरणा बन गईं। ध्येय एवं जीवन को आकार देने वाले वाक्य मिलते गए और 16 संस्कारों की तरह सोलह वाक्यों की प्रार्थना बन गई, जो मेरे निजी जीवन की पथ प्रदर्शक भी बन गई। अब जनआलोक के लिए श्रेष्ठ की अभिव्यक्ति नामक रचना बन गई है। उन्होंने कहा कि यह किताब उन लोगों के लिए है जो एक सार्थक जीवन जीना चाहते हैं और स्वयं एवं समाज को बेहतर बनाने की यात्रा पर हैं।

ओम प्रकाश धनखड़ की पुस्तक गिव योर बेस्ट का हिंदी शीर्षक श्रेष्ठ की अभिव्यक्ति हो का प्रकाशन प्रभात प्रकाशन ने किया है। इस किताब का मुख्य ध्येय अपना सर्वश्रेष्ठ दें, दूसरों का सर्वश्रेष्ठ लें है। यह किताब आत्म-खोज, संतुलन, उद्देश्य और व्यक्तिगत विकास पर आधारित है, जिसमें लेखक ने 12 वर्षों के लेखन को संकलित किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Powered By Sangraha 9.0