ट्राई ने ड्राफ्ट प्रस्तावों पर सुझाव देने की तारीख 7 नवंबर तक बढ़ाई

31 Oct 2025 15:04:00
ट्राई


नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)। दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने लोगों और उद्योग संगठनों को अपने दो ड्राफ्ट प्रस्तावों पर राय देने के लिए अब 7 नवंबर तक का समय दिया है। पहले सुझाव भेजने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर थी। संचार मंत्रालय के अनुसार, ट्राई ने 16 अक्टूबर को ‘टेलीकम्युनिकेशन टैरिफ (बहत्तरवां संशोधन) आदेश, 2025’ और ‘द रिपोर्टिंग सिस्टम ऑन अकाउंटिंग सेपरेशन (संशोधन) विनियम, 2025’ जारी किए थे। हितधारकों और उद्योग संगठनों ने इन पर राय देने के लिए अधिक समय मांगा था, जिसके बाद यह समयसीमा बढ़ाई गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0