राष्ट्रीय अखंडता, सुशासन और जनसेवा के प्रति सरदार पटेल की प्रतिबद्धता सदा प्रेरित करती रहेगीः प्रधानमंत्री

31 Oct 2025 11:26:01
सोशियल मिडिया एक्स पर पीएम की पोस्ट


गांधीनगर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत का सम्मान करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सरदार पटेल भारत के एकीकरण के पीछे की प्रेरक शक्ति थे और स्वतंत्रता के बाद के प्रारंभिक वर्षों में देश की दिशा तय करने में उन्होंने निर्णायक भूमिका निभाई। राष्ट्रीय अखंडता, सुशासन और जनसेवा के प्रति सरदार पटेल की अटूट प्रतिबद्धता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी।

प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा कर कहा: भारत सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता है। वे भारत के एकीकरण के पीछे की प्रेरक शक्ति थे, जिन्होंने हमारे राष्ट्र के निर्माण के वर्षों में उसकी दिशा तय की। राष्ट्रीय अखंडता, सुशासन और जनसेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी। हम एक संयुक्त, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के उनके विज़न को बनाए रखने के अपने सामूहिक संकल्प को भी दोहराते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad

Powered By Sangraha 9.0