क्वेटा में मोबाइल- इंटरनेट सेवाएँ 24 घंटे के लिए निलंबित

31 Oct 2025 17:46:01
मोबाइल- इंटरनेट सेवाएँ


क्वेटा, 31 अक्टूबर (हि.स.)। पाकिस्तान में बलाेचिस्तान की राजधानी क्वेटा में गंभीर सुरक्षा स्थिति को देखते हुए मोबाइल इंटरनेट सेवाएँ अगले 24 घंटे के लिए निलंबित कर दी गई हैं।

बलाेचिस्तान के गृह विभाग के अनुसार, ज़िले में मोबाइल इंटरनेट और डेटा सेवाएँ आज आधी रात तक निलंबित रहेंगी।

आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि सुरक्षा उपायों को मज़बूत और सुदृढ़ करने के लिए यह कदम उठाया गया है, और यह निलंबन पूरे क्वेटा में लागू होगा।

खबराें के मुताबिक 30 अक्टूबर को गृह मंत्रालय को लिखे एक पत्र में, बलाेचिस्तान सरकार ने संबंधित अधिकारियों को क्वेटा में थ्री जी/ फाेर जी इंटरनेट सेवाओं को चाैबीस घंटे के लिए निलंबित करने का निर्देश दिया था।

पत्र में कहा गया है, कानून-व्यवस्था की गंभीर स्थिति और खतरे की आशंकाओं के कारण, क्वेटा ज़िले में इंटरनेट सेवाएं बंद करना आवश्यक है।

बलोचिस्तान की स्वतंत्रता को लेकर लड़ाई लड़ रहे लोगों को आशंका है कि मोबाइल एवं इंटरनेट सेवाएं बंद करके पाकिस्तानी सेना कोई बड़ी कार्रवाई को अंजाम देना चाहती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0