
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इससे पहले, राष्ट्रपति मुर्मु ने नई दिल्ली स्थित सरदार पटेल चौक पहुंचकर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें नमन किया।
उल्लेखनीय है कि सरदार पटेल को भारत के एकीकरण का शिल्पकार माना जाता है। देशभर में आज उनकी जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर