संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संगठन -जहाजों पर अमेरिकी सैन्य हमले अस्वीकार्य हैं

31 Oct 2025 17:28:01
मानवाधिकार संगठन के प्रमुख वोल्कर टर्क


जिनेवा, 31 अक्टूबर (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संगठन ने पहली बार अमेरिका काे आड़े हाथाें लेते हुए कहा है कि दक्षिण अमेरिका से कथित तौर पर अवैध 'ड्रग्स' ले जा रहे जहाजों पर अमेरिकी सैन्य हमले अस्वीकार्य हैं और इन्हें रोका जाना चाहिए।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय की प्रवक्ता रवीना शमदासानी ने मानवाधिकार संगठन के प्रमुख वोल्कर टर्क के हवाले से यह बात कही। टर्क ने इन हमलों की जाँच की माँग की है। उन्हाेंने कहा, ये हमले और इनके कारण लाेगाें के मारे जाने की घटनांए अस्वीकार्य है।

टर्क के मुताबिक सितंबर की शुरुआत से इस क्षेत्र में नौकाओं पर हुए हमलों में कथित तौर पर 60 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं।

गाैरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र के किसी संगठन ने पहली बार इस बाबत अमेरिका की सार्वजनिक ताैर पर आलाेचना की हैै। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नौकाओं पर हमलों को देश में 'ड्रग्स' की तस्करी रोकने के लिए एक आवश्यक कार्रवाई बताते हुए उचित ठहराया है।

इस बीच टर्क का मानना ​​है कि कैरिबियन और प्रशांत महासागर में नौकाओं पर अमेरिका द्वारा किए गए हवाई हमले अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का उल्लंघन करते हैं। उन्होंने कहा, ये हमले और उनकी बढ़ती मानवीय क्षति अस्वीकार्य है। अमेरिका को ऐसे हमले रोकने चाहिए और इन नावों पर सवार लोगों की कानूनी दायरे के बाहर जाकर हत्या करने की घटनाओं पर राेक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

टर्क ने इन प्रयासों को नशीली दवाओं और आतंकवाद विरोधी अभियान के रूप में प्रस्तुत करने के अमेरिकी स्पष्टीकरण का उल्लेख करते हुए कहा कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लड़ाई कानून प्रवर्तन का मामला है, जो 'घातक' बल का उपयोग सावधानीपूर्वक एवं नियंत्रित रूप से किया जाता है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0