-मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद किसानों का आंदोलन वापस लिया गया: बच्चू कडू
मुंबई, 30 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को महाराष्ट्र के किसानों को 30 जून 2026 से पहले कर्जमाफी का आश्वासन किसान नेताओं को दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्जमाफी के लिए आज ही प्रवीण परदेशी की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय समिति गठित की जाएगी। इस समिति की रिपोर्ट अप्रैल 2026 तक राज्य सरकार को सौपने का निर्णय लिया गया है। इस समिति की रिपोर्ट के बाद राज्य सरकार किसानों को कर्जमाफी का फैसला करेगी। मुख्यमंत्री के इस आश्वासन के बाद पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने नागपुर में आयोजित किसानों का आंदोलन वापस लेने का निर्णय लिया है।
बच्चू कडू ने मुंबई में पत्रकारों को बताया कि उन्होंने सरकार से किसानों की कर्जमाफी की तारीख बताने के लिए ही नागपुर में किसानों का आंदोलन किया था। आज मुंबई में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसानों की समस्याओं को देखते हुए किसान नेताओं की बैठक आयोजित की थी। इसी बैठक में मुख्यमंत्री ने किसानों को कर्जमाफी देने के लिए प्रवीण परदेशी की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय उच्चाधिकार समिति गठित किए जाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि इस उच्चाधिकार समिति की रिपोर्ट अप्रैल 2026 तक रिपोर्ट देने को कहा गया है। उच्चाधिकार समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद राज्य सरकार किसानों की कर्जमाफी का निर्णय 30 जून 2026 तक लेगी। इसी आश्वासन के बाद अब किसानों का नागपुर में आयोजित आंदोलन वापस लिया जा रहा है। किसान नेता अजीत नवले ने कहा कि राज्य सरकार ने जो आश्वासन दिया है, अगर उसका पालन नहीं किया गया तो हम फिर से आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव