

- खेल के माध्यम से होता चरित्र का निर्माणः नौसेना प्रमुख
- सैनिक स्कूल रीवा की अखिल भारतीय खेल प्रतियोगिता का समापन
भोपाल, 31 अक्टूबर (हि.स.)। नौ सेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि खेल चरित्र निर्माण के माध्यम है। मैदान में केवल खेल नहीं वह जीवन की दिशा दिखाते हैं। रीवा सैनिक स्कूल में आने पर मुझे हमेशा गर्व का अहसास होता है। गुरुजनों द्वारा दी गई शिक्षा व अनुशासन ने ही हमें आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा कि उद्देश्य, संयम और निरंतर प्रयास से ही हम विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा कर पाएंगे।
एडमिरल त्रिपाठी शुक्रवार को मध्य के रीवा के सैनिक स्कूल में आयोजित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रतियोगिता 2025 के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रीवा का सैनिक स्कूल राष्ट्रीय पहचान बन चुका है। नेशनल गेम्स में भाग लेने वाले कैडेट्स पूरे दृढ़ निश्चय व मनोयोग से अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़े और नित नई सफलताएं प्राप्त करें। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले 540 विद्यार्थियों में 201 लड़कियाँ भी थीं।
ऐसे बनें कि दूसरे आप पर भरोसा करें: थल सेना अध्यक्ष जनरल द्विवेदी
कार्यक्रम में थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि ऐसे बनें कि दूसरे आप पर भरोसा करें। खेल के मैदान का अनुशासन व देश के प्रति समर्पण भाव से नागरिक सेवा का आधार बनते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों व कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने रीवा व विन्ध्य की धरा के उन पूर्व सैनिकों का स्मरण किया जिन्होंने देश की रक्षा के लिये अपने प्राणों की आहुति दे दी। जनरल द्विवेदी ने कहा कि वीरता व समर्पण को आने वाली पीढ़ी याद रखेगी और युवाओं का मार्ग प्रशस्त करेगी।
जनरल द्विवेदी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं अपने विद्यालय में उपस्थित हूँ। आज एकता दिवस भी है तथा एक नवम्बर को हमारा मध्य प्रदेश अपना 70वां स्थापना दिवस भी मनाएगा। उन्होंने कहा कि मैं जब भी असमंजस में होता हूँ तब मुझे मेरे शिक्षकों की सीख काम आती है। उन्होंने कैडेट्स से शारीरिक व मानसिक तौर पर सुदृढ़ रहने की बात कही। जनरल द्विवेदी ने कहा कि विद्यालय के जीवन मूल्यों ने मुझे आगे बढ़ाया। आप सबके आशीर्वाद से मुझे चुनौतियों का सामना करने का संबल मिला। उन्होंने अपने कर्तव्य पर दृढ़ निश्चय रहकर आत्मनिर्भर देश के निर्माण की बात कही।
जीत-हार से ज्यादा जरूरी है खेल भावना से खेल में भाग लेनाः उप मुख्यमंत्री शुक्ल
सैनिक स्कूल रीवा में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रतियोगिता 2025 के समापन समारोह में विजेता एवं उप विजेता टीमों को पुरस्कार स्वरूप ट्राफी प्रदान की गई। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि जीत हार से ज्यादा जरूरी है खेल भावना से खेलों में भाग लेना। हार से परेशान नहीं होना चाहिए वरन जीतने के लिए पूरे प्रयास कर आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि रीवा के लिये आज का दिन ऐतिहासिक है जबकि देश की सेना के दो प्रमुख सैनिक स्कूल रीवा के पूर्व छात्र यहां उपस्थित हैं और उनके हांथों से विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कार मिला है। रीवा एवं विन्ध्य की धरा में दो सेना नायकों का दिल से अभिनंदन है। आज रीवा सैनिक स्कूल का मस्तक गर्व से ऊंचा हो गया है। रीवा की पहचान सफेद शेर व सोलर प्लांट से है लेकिन रीवा की पहचान अब यह है कि देश के तीन सेना प्रमुखों में से दो रीवा के हैं और एक ही स्कूल के सहपाठी भी हैं।
शुक्ल ने कहा कि हम सबकी इच्छा थी कि दोनों प्रमुख एक साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहें, आज सौभाग्यशाली दिन है जब दोनों सेना प्रमुख एक साथ उपस्थित हैं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के हीरो हैं हमारे सेना नायक और हमें उन पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने शौर्य, पराक्रम व आक्रमण का परिचय देते हुए दुश्मनों के ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया था और भारत की आधुनिक रक्षा प्रणाली का प्रदर्शन देखने को मिला था।
इससे पहले सेना प्रमुखों व अतिथियों का सैनिक स्कूल रीवा द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सफेद शेर की प्रतिकृति थल सेना अध्यक्ष व नौ सेना प्रमुख को भेंट की। सेना प्रमुखों ने भी उप मुख्यमंत्री को ब्राम्होस एवं शिपमाडल की प्रतिकृति भेंट की। नौ सेना प्रमुख ने सैनिक स्कूल को दो लाख रुपये की चेक भी प्रदान किया। आभार प्रदर्शन करते हुए सैनिक स्कूल में आयोजित नेशनल गेम्स के बारे में जानकारी प्राचार्य कर्नल अविनाश रावल ने दी।
उल्लेखनीय है कि सैनिक स्कूल रीवा में आयोजित नेशनल खेल-2025 में बास्केटबाल जूनियर में विजेता सैनिक स्कूल कपूरथला व उप विजेता सैनिक स्कूल झुंझनू रहे। जबकि जूनियर वर्ग में विजेता घोघापाल एवं सैनिक स्कूल विकासा रहे। इसी प्रकार वालीबाल में विजेता सैनिक स्कूल नालंदा, उप विजेता झुंझनू एवं एथलेटिक्स में विजेता अमरावती नगर व उप विजेता खाराखेरी रहे। सांस्कृतिक आयोजन प्रतियोगिता में विजेता का पुरस्कार सैनिक स्कूल चन्द्रपुर व उप विजेता का पुरस्कार पुंगलवा गोलपावा को मिला। जबकि ओवर आल ट्राफी सैनिक स्कूल झुंझनू को प्राप्त हुई।
कार्यक्रम में सांसदगण जनार्दन मिश्र व गणेश सिंह, विधायकगण दिव्यराज सिंह व नरेन्द्र प्रजापति, पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह, नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, जिला भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता सहित गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि, सैनिक स्कूलों के प्राचार्य, आफीसियल्स, छात्र-छात्राएँ तथा स्थानीय जन उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर